Canada PM Justin Trudeau के तगड़ा Khalistan Love की वजह EXPLAINED | ABP LIVE
रिया श्री | 25 Sep 2023 02:52 PM (IST)
ये है Canada...वैसे तो ये देश भारत के पड़ोसी पाकिस्तान ने 10,381 km दूर है...लेकिन इन दोनों देशों में कई similarities दिखने लगीं हैं. ...क्योंकि canada अब भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की राह पर निकल गया है. आज इस वीडियो में हम आपको जो बताएंगे उसको सुन कर आप इस बात पर यकीन करने को तैयार हो जाएंगे कि कनाडा, पाकिस्तान की राह पर है..अब देखिए पहले पाकिस्तान ने आतंकियों को ठिकाना दिया लेकिन अब वो आतंकियों के आगे लाचार है. पाकिस्तान की सियासत में आतंकी आकाओं का सिक्का चलता है. सत्ता चाहे जिसे मिले हुकूमत आतंकियों की ही चलती है. #canada #india #canadapm #indiapm #canadaindia #indiacanada #khalistani #khalistan #votebank #riyashree