जानिए 'सच' वहां से जहां बनते हैं शिवलिंग ! शिवलिंग का 'सच' जानने की पड़ताल
ABP News Bureau | 24 May 2022 09:46 PM (IST)
वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट अब सबसे पहले मुस्लिम पक्ष की इस याचिका पर सुनवाई करेगी कि मामला सुनने लायक है या नहीं...26 तारीख से इस पर सुनवाई शुरु होगी..इस बीच एक और याचिका इस मामले में दाखिल की गई है जिसमें मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा की इजाजत मांगी गई है जिस पर सुनवाई कल सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में होगी..अब सवाल ये है कि मस्जिद में शिवलिंग है या फव्वारा...इस सवाल का जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज पहुंचा जयपुर के उस इलाके में जहां शिवलिंग ही शिवलिंग है...देखिए मनीष शर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट