Swati Maliwal Case पर Ravishankar Prasad का हमला बोले, 'पिटाई कांड पर कार्रवाई क्यों नहीं..'
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 19 May 2024 05:29 PM (IST)
Swati Maliwal Case पर Ravishankar Prasad का हमला बोले, 'पिटाई कांड पर कार्रवाई क्यों नहीं..' ABP News: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है... उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी महिला सांसद को उनका स्टाफ पीटता है और केजरीवाल कोई कार्रवाई नहीं करते हैं ये उनका कौन सा मॉडल है..इस्तीफा उन्होंने दिया नहीं, उनकी पार्टी के महिला सांसदों को उनके स्टाफ पीटते हैं तो कार्रवाई नहीं होगी? अरविंद केजरीवाल का यह कौनसा मॉडल है? डेली उनकी कलई खुल रही है..'बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है...अरविंद केजरीवाल का यह कौनसा मॉडल है? डेली उनकी कलई खुल रही है..'