Punjab और Uttar Pradesh में 'Ravidas Factor' का विश्लेषण | Masterstroke
ABP News Bureau | 17 Feb 2022 06:49 PM (IST)
माघ पूर्णिमा पर हर साल संत रविदास की जयंती या जन्म दिवस को मनाया जाता है... लेकिन वाराणसी में लोग इसे किसी उत्सव या त्योहार की तरह मनाते हैं.. क्योंकि वाराणसी संत रविदास की जन्मस्थली है... रविदास जी को मानने वाले अनुयायी पंजाब में भी हैं... और लाखों की संख्या में हैं.. इसीलिए उनके जन्म उत्सव पर वाराणसी में दर्शन करने वालों की बड़ी तादात होती है... आज भी ऐसा ही हुआ.. लेकिन आज फर्क ये था रविदासियों की इस भीड़ में नेता भी शामिल थे.... और इसकी वजह है.. पंजाब और यूपी का चुनाव.. क्योंकि इन दोनों ही राज्यों में दलितों की ठीक ठाक आबादी है... रविदास भी इसी समाज से थे.. इसीलिए... सभी राजनीतिक दल इस वोटबैंक को रिझाने में जुटे हुए हैं...