Mumbai: गड्ढामुक्त सड़कों के लिए BMC ने रखा 1786 करोड़ का प्रस्ताव, Ravi Raja बोले- ये चुनावी मजबूरी
ABP News Bureau | 18 Dec 2021 05:33 PM (IST)
हर साल बारिश के मौसम में मुंबई के सड़कें गड्ढों से भरी होती हैं. मुंबई महानगर पालिका का काम है कि हर साल सड़कों की मरम्मत की जाए, जहां गड्ढे हों उन्हें भरा जाए लेकिन फिर भी इस साल यह काम नहीं हुआ. लेकिन बीएमसी चुनावों से पहले गुरुवार को BMC स्थायी समिति में मुंबई महानगर पालिका ने 1786 करोड़ रुपयों का प्रस्ताव सामने रखा है, जिसमें वो सारे सड़कों की मरम्मत करेंगे.