Maharashtra में मिली हार का Ramdas Kadam ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Jun 2024 04:50 PM (IST)
ABP News: Ramdas Kadam on NDA: महाराष्ट्र में एनडीए की मुश्किलें बढ़ गई है...शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने बीजेपी पर आरोप लगाया है...महाराष्ट्र में मिली हार का जिम्मेदार उन्होंने बीजेपी को ठहराया है...उन्होंने कहा कि देरी से सीट तय होने की वजह से नुकसान हुआ. महाराष्ट्र में खराब परफॉर्मेंस के बाद एनडीए में कलह बढ़ती जा रही है. शिवसेना नेता रामदास कदम बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी से बेहद नाराज हैं. शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने इसबारे में एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है और बड़ा बयान दिया है. रामदास कदम ने कहा, "लोकसभा चुनाव में शिंदे गुट को देरी से सीट मिलने के कारण कई जगह पर नुकसान हुआ है." रामदास कदम ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.