'मेरे तन में राम, मेरे मन में राम, मेरे रोम-रोम में राम'- बाल साधु का ये भजन आपका मन मोह लेगा
ABP News Bureau | 01 Jun 2022 10:32 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. राम मंदिर के निर्माण के पहले चरण में चबूतरे का काम पूरा हो गया है. जिसके बाद अब मंदिर के दूसरे चरण की शुरूआत होने जा रही है. जिसके तहत गर्भ गृह के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण के दूसरे चरण का कार्य शुरू होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे.