Ram Bharose Ep.2: राम मंदिर आंदोलन और आडवाणी की कहानी | Ram Mandir And Lal Krishna Advani Story
nancyb | 21 Jan 2024 03:48 PM (IST)
Ram Bharose Ep.2: ABP LIVE के खास शो राम भरोसे में आज देखिए...वो ऐतिहासिक तस्वीर है, जिसने राम मंदिर आंदोलन की नींव खड़ी की. जिसने देश की सियासत को बदल दिया.ये वो तस्वीर है, जिसने अयोध्या को इंटरनेशनल फोरम में ला कर खड़ा कर दिया....जिसने राम नाम की क्रांति की ऐसी चिंगारी जगाई. जिसकी लौ ने संघर्ष से भरे पथ को रोशन कर दिया और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार खड़ा है.....और इस ऐतिहासिक तस्वीर में जो शख्स आपको नजर आ रहे हैं...वो हैं लाल कृष्ण आडवाणी...Nancy Bajpai की इस रिपोर्ट में देखिए कहानी लाल कृष्ण आडवाणी और राम मंदिर निर्माण आंदोलन की.