Ram Aayenge to Angana Sajaungi ...भजन सिंगर Swati Mishra का Exclusive Interview
nancyb | 12 Jan 2024 04:32 PM (IST)
Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में राम आ रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों जोरों पर हैं...राम के आगमन से पहले एक भजन बार-बार सुनाई दे रहा है. आपने भी सुना होगा. राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं भजन सिंगर स्वाति मिश्रा की, जिनका ये भजन इस वक्त न सिर्फ देशवासियों, बल्कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी को भी खूब पंसद आ रहा है. क्या है Swati Mishra की कहानी और 22 जनवरी को लेकर उनकी तैयारी क्या है. ABP LIVE की रिपोर्टर वर्षा राय ने उनसे बात की है....आप भी देखिए ये रिपोर्ट