Bengal Babri Masjid Row: काउंटिंग के लिए लगानी पड़ी मशीन, नींव रखने के बाद कहा से आया पैसा?
बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखते ही मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम समाज के लोग जी खोलकर चंदा दिया... चंदे की रकम इतनी हो गई कि कई पेटियों में भरकर हुमायूं कबीर के घर लाया गया... दावा है कि अब तक ढाई करोड़ रुपये का चंदा गिना जा चुका है...और गिनती अभी भी जारी है... लोकसभा में वंदे मारतम् पर चर्चा हुई...चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की...लोकसभा में उनका संबोधन 55 मिनट का रहा...
बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखते ही मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम समाज के लोग जी खोलकर चंदा दिया... चंदे की रकम इतनी हो गई कि कई पेटियों में भरकर हुमायूं कबीर के घर लाया गया... दावा है कि अब तक ढाई करोड़ रुपये का चंदा गिना जा चुका है...और गिनती अभी भी जारी है... लोकसभा में वंदे मारतम् पर चर्चा हुई...चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की...लोकसभा में उनका संबोधन 55 मिनट का रहा...