Rajya Sabha Election : क्या Congress को क्रॉस वोटिंग का डर ?
ABP News Bureau | 02 Jun 2022 08:43 PM (IST)
राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस हर कदम बेहद सावधानी से बरत रही है. अब कांग्रेस ने हरियाणा के विधायकों (Haryana Congress MLAs) को वहां से शिफ्ट कर छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) भेजने की तैयारी कर ली है. दिल्ली एयरपोर्ट ले जाने के लिए भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के घर पर बस लगी हुई है. सूत्रों के मुताबिक रायपुर से मेयर ऐजाज़ धेबर के नाम से रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में करीब 70 कमरे भी बुक हैं. अभी तक जो विधायक भूपेंद्र हुड्डा के घर पहुंचे हैं, उनमें 25 के करीब विधायक हैं. इनकी संख्या कम ज्यादा हो सकती है. वहीं चिरंजीव राव का कहना है कि उनका कल जन्मदिन है तो जहां भी जाना होगा, वह वहां 1-2 दिन बाद पहुंच जाएंगे. शैलजा गुट के शमशेर गोगी भी हुड्डा आवास पर पहुंचे हैं. कुल पांच विधायक हुड्डा आवास पर नहीं आए हैं.