Rajya Sabha Election 2024: आज राज्यसभा चुनाव के लिए जारी होगी अधिसूचना | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Aug 2024 11:13 AM (IST)
Rajya Sabha Election 2024 Latest News: राज्यसभा की 12 सीटों के लिए 3 सितंबर को उपचुनाव होगा. 9 राज्यों की इन 12 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 8 अगस्त को कार्यक्रम का एलान किया था... वहीं, आज राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी. बिहार में दो सीटों पर राज्यसभा सदस्य के लिए चुनाव होना है. विवेक ठाकुर और मीसा भारती के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हुई है. वहीं, इन दो सीटों के लिए आज (14 अगस्त) से नामांकन शुरू हो गया है. बता दें कि इन दोनों सीटों के लिए अभी कोई भी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. कैंडिडेट के नाम को लेकर राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं.