Rajnath Singh Shastra Puja: Kutch में Rajnath Singh ने की Shastra Puja, Pakistan को चेतावनी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 01:06 PM (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज गुजरात के Kutch में शस्त्र पूजा की। दशहरा के अवसर पर यह पूजा पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई। राजनाथ सिंह ने इस दौरान सेना के जवानों के हौसले की तारीफ की और पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि भारत शस्त्र पूजा करता है और शस्त्र का इस्तेमाल करना भी जानता है। राजनाथ सिंह ने 'Operation Sindoor' का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे सेना ने बजरंग बली के आदर्शों का पालन किया था। यह पूजा विजयादशमी के मौके पर की गई, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।