Rajnath Singh Dussehra: Bhuj में जवानों संग Vijayadashami, करेंगे Shastra Puja
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 07:50 AM (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दशहरे का त्यौहार गुजरात के भुज मिलिट्री स्टेशन पर सैनिकों के साथ मनाया। वे गुजरात के कच्छ क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। विजयादशमी से पहले उन्होंने जवानों के साथ रात्रिभोज भी किया। राजनाथ सिंह ने भुज में शस्त्र पूजन किया और आज फॉर्वर्ड पोस्ट का भी दौरा करेंगे। भुज मिलिट्री स्टेशन में सैनिकों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "युद्ध सिर्फ हथियारों से नहीं, अनुशासन से जीते जाते हैं।" उन्होंने जवानों को अनुशासन और तैयारी के महत्व पर जोर दिया। रक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि युद्ध केवल हथियारों से नहीं बल्कि मनोबल और निरंतर तैयारी से जीते जाते हैं। उनका यह दौरा सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने और देश की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह परंपरा सेना के साथ उनके जुड़ाव को मजबूत करती है।