Rajkot Game Zone Fire : जहां लगी आग वहां के अब कैसे हैं हालात, अबतक 28 लोगों की हो चुकी है मौत
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 May 2024 12:57 PM (IST)
गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार (25 मई) शाम एक गेम जोन में लगी भीषण आग ने 27 लोगों की जिंदगियां छीन लीं. इस हादसे में मारे गए लोगों में बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल घटना की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि गुजरात में हुआ ये इस तरह का पहला हादसा है. पिछले कुछ सालों में गुजरात देश के कुछ सबसे ज्यादा खतरनाक हादसों का गवाह बना है, जिसमें सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है...अधिकारियों के अनुसार, भीषण आग के कारण ढांचा धराशायी हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आग उस समय लगी जब बच्चों सहित कई लोग खेल खेल रहे थे। यह हादसा उस समय हुआ जब गर्मी की छुट्टियां और सप्ताहांत होने के कारण बच्चों सहित कई लोग घटनास्थल पर मौजूद थे।