Rajiv Gandhi Assassination: फांसी, उम्रकैद और फिर रिहाई ...ये है पूर्व PM राजीव के हत्यारों के कहानी
रिया श्री | 15 Nov 2022 02:51 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में शामिल छह दोषियों की रिहाई का आदेश दिया है। इसके साथ ही इस मामले के सभी सात दोषी रिहा हो गए हैं। इसी साल मई में सुप्रीम कोर्ट ने एक अन्य दोषी एजी पेरारिवलन को आर्टिकल 142 का हवाला देते हुए रिहा किया था।
#rajivgandhi #rajivgandhimurder #congress #rahulgandhi #supremecourt #soniagandhi #priyankagandhi #congressnews #bharatjodoyatra