Rajasthan School Roof Collapse:जर्जर सिस्टम के शिकार मासूमों का अंतिम संस्कार | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ टीवी | 26 Jul 2025 12:57 PM (IST)
यह घटना बेहद भावुक कर देने वाली थी। स्कूल हादसे में जान गंवाने वाले मासूम छात्रों को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। चारों ओर गम का माहौल था, हर किसी की आंखें आंसुओं से भरी थीं। परिजन, शिक्षक, सहपाठी और गांव-शहर के लोग बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार में पहुंचे। बच्चों की अर्थियों पर फूलों की बारिश की गई और शोक संवेदना व्यक्त की गई। छोटे-छोटे ताबूतों को देख हर किसी का दिल दहल उठा। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।