Rajasthan Education Minister: छात्रा Damini के English सवालों से मंत्री असहज, मांगे आंकड़े!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jun 2025 09:31 AM (IST)
राजस्थान में एक छात्रा ने जनसुनवाई के दौरान शिक्षा मंत्री से अंग्रेजी में सवाल पूछकर शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न उठाए। बारां में शुक्रवार को दामिनी नाम की बच्ची ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की व्यवस्था पर मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि "आज की टाइम में सर जैसे जो माँ बाप है वो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल भेजते है लेकिन जो माँ बाप है। लेकिन आज के समय में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था चाहे सबा जीतने भी इनीशिएटिव्स ले। रही है ये।" इस पर मंत्री ने छात्रा को आंकड़ों के माध्यम से जवाब देने का प्रयास किया।