Honeymoon Murder: Sonam Raghuvanshi ही पति Raja की हत्या की मुख्य साज़िशकर्ता?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jun 2025 09:10 PM (IST)
इंदौर में Raja Raghuvanshi हत्याकांड में पत्नी Sonam पर अपने प्रेमी Raj Kushwaha के साथ मिलकर पति की हत्या की साज़िश रचने का आरोप है। पूर्व पुलिस अधिकारी A K Jain के अनुसार, 'गुत्ठी तो सुलझ ही गई...वो उसमें मुख्य अभियुक्त है, उसी ने हत्याएं कराई हैं।' चर्चा में यह भी सामने आया कि Sonam ने शादी की शॉपिंग के साथ-साथ पति के मर्डर की प्लानिंग भी की, जिसे मनोवैज्ञानिक Kapil Kakkar ने एक 'clear minded lady' का कृत्य बताया जो जानती थी कि किसे कैसे मैनिपुलेट करना है। मामले में Mangal Dosh की भूमिका को Sadhvi ji ने नकारा, वहीं Aabha ji ने कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला। जांच में हवाला कनेक्शन और अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका है।