हिंदुत्व की नई 'राज'नीति ! स्पीकर पर लाउड हुए Raj Thackeray... Uddhav Thackeray को दे डाली चुनौती
ABP News Bureau | 02 May 2022 08:33 PM (IST)
राज ठाकरे के कारण महाराष्ट्र की राजनीति ने एक नई रफ्तार पकड़ा ली है... राज ठाकरे हिंदुत्व की पिच पर खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.. इसके बाद बड़ा सवाल यही है कि हिंदुत्व के पोस्टर ब्वॉय बनने की कोशिश कर रहे राज क्या शिवसेना के विकल्प बन चुके हैं