Rain Alert: Maharashtra में बारिश का हाहाकार, उफान पर नदियां, पानी में डूबे निचले इलाके | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Jul 2024 11:40 AM (IST)
महाराष्ट्र के पुणे में भी बारिश से राहत तो मिली है, लेकिन इसकी वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है. बारिश इतनी ज्यादा तेज रही है कि पुणे की लगभग 15 हाउसिंग सोसाइटी में बारिश का पानी घुस गया है. पुणे शहर की चार अलग-अलग जगहों पर 100 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. पुणे पिंपरी चिंचवाड़ शहर में प्रशासन ने स्कूलों को छुट्टी जारी की है. पालघर में भी गुरुवार को स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. कर्नाटक के बेलगावी में स्कूल-कॉलेजों को बारिश के चलते बंद किया गया. देखिए पूरी अपडेट एबीपी न्यूज पर.