छोटे, खुदरा और घरेलू सामानों की ढुलाई करेगा रेलवे
अगर आप भी दूसरे शहर शिफ्ट हो रहे हैं...और सड़क मार्ग से आपको अपना सामान पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो ये खबर आपके काम की है...दरअसल भारतीय रेलवे अब - छोटे, खुदरा और घरेलू सामानों की ढुलाई करेगा - रेलवे लोगों का सामान घर के पिक करेगा और डेस्टिनेशन तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी उठाएगा.. -रेलवे पार्सल कंटेनर के जरिए ये सुविधा आम लोगों तक पहुंचाएगा -सेवा की शुरूआत देश के दो बड़े शहरों मुंबई-कोलकाता के बीच हो चुकी है... -रेलवे अधिकारियों का दावा है कि दूरी और वजन के हिसाब से रेट तय होंगे -हालांकि सड़़क मार्ग से सामान भेजने की लागत काफी कम होगी -बड़ा फायदा ये होगा कि कंटेनर से सामान भेजना सुरक्षित होगा -बारिश और धूप के वजह से सामान खराब होने की आशंका भी ना के बराबर बनी रहेगी -पहले जहां इस काम में 100 घंटे लगते थे अब वहीं इस काम को पूरा होने में अब सिर्फ 60 घंटे ही लगेंगे.. अगर आप भी दूसरे शहर शिफ्ट हो रहे हैं...और सड़क मार्ग से आपको अपना सामान पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो ये खबर आपके काम की है...दरअसल भारतीय रेलवे अब - छोटे, खुदरा और घरेलू सामानों की ढुलाई करेगा - रेलवे लोगों का सामान घर के पिक करेगा और डेस्टिनेशन तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी उठाएगा.. -रेलवे पार्सल कंटेनर के जरिए ये सुविधा आम लोगों तक पहुंचाएगा -सेवा की शुरूआत देश के दो बड़े शहरों मुंबई-कोलकाता के बीच हो चुकी है... -रेलवे अधिकारियों का दावा है कि दूरी और वजन के हिसाब से रेट तय होंगे -हालांकि सड़़क मार्ग से सामान भेजने की लागत काफी कम होगी -बड़ा फायदा ये होगा कि कंटेनर से सामान भेजना सुरक्षित होगा -बारिश और धूप के वजह से सामान खराब होने की आशंका भी ना के बराबर बनी रहेगी -पहले जहां इस काम में 100 घंटे लगते थे अब वहीं इस काम को पूरा होने में अब सिर्फ 60 घंटे ही लगेंगे.. अगर आप भी दूसरे शहर शिफ्ट हो रहे हैं...और सड़क मार्ग से आपको अपना सामान पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो ये खबर आपके काम की है...दरअसल भारतीय रेलवे अब - छोटे, खुदरा और घरेलू सामानों की ढुलाई करेगा - रेलवे लोगों का सामान घर के पिक करेगा और डेस्टिनेशन तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी उठाएगा.. -रेलवे पार्सल कंटेनर के जरिए ये सुविधा आम लोगों तक पहुंचाएगा -सेवा की शुरूआत देश के दो बड़े शहरों मुंबई-कोलकाता के बीच हो चुकी है... -रेलवे अधिकारियों का दावा है कि दूरी और वजन के हिसाब से रेट तय होंगे -हालांकि सड़़क मार्ग से सामान भेजने की लागत काफी कम होगी -बड़ा फायदा ये होगा कि कंटेनर से सामान भेजना सुरक्षित होगा -बारिश और धूप के वजह से सामान खराब होने की आशंका भी ना के बराबर बनी रहेगी -पहले जहां इस काम में 100 घंटे लगते थे अब वहीं इस काम को पूरा होने में अब सिर्फ 60 घंटे ही लगेंगे.. अगर आप भी दूसरे शहर शिफ्ट हो रहे हैं...और सड़क मार्ग से आपको अपना सामान पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो ये खबर आपके काम की है...दरअसल भारतीय रेलवे अब - छोटे, खुदरा और घरेलू सामानों की ढुलाई करेगा - रेलवे लोगों का सामान घर के पिक करेगा और डेस्टिनेशन तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी उठाएगा.. -रेलवे पार्सल कंटेनर के जरिए ये सुविधा आम लोगों तक पहुंचाएगा -सेवा की शुरूआत देश के दो बड़े शहरों मुंबई-कोलकाता के बीच हो चुकी है... -रेलवे अधिकारियों का दावा है कि दूरी और वजन के हिसाब से रेट तय होंगे -हालांकि सड़़क मार्ग से सामान भेजने की लागत काफी कम होगी -बड़ा फायदा ये होगा कि कंटेनर से सामान भेजना सुरक्षित होगा -बारिश और धूप के वजह से सामान खराब होने की आशंका भी ना के बराबर बनी रहेगी -पहले जहां इस काम में 100 घंटे लगते थे अब वहीं इस काम को पूरा होने में अब सिर्फ 60 घंटे ही लगेंगे.. अगर आप भी दूसरे शहर शिफ्ट हो रहे हैं...और सड़क मार्ग से आपको अपना सामान पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो ये खबर आपके काम की है...दरअसल भारतीय रेलवे अब - छोटे, खुदरा और घरेलू सामानों की ढुलाई करेगा - रेलवे लोगों का सामान घर के पिक करेगा और डेस्टिनेशन तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी उठाएगा.. -रेलवे पार्सल कंटेनर के जरिए ये सुविधा आम लोगों तक पहुंचाएगा -सेवा की शुरूआत देश के दो बड़े शहरों मुंबई-कोलकाता के बीच हो चुकी है... -रेलवे अधिकारियों का दावा है कि दूरी और वजन के हिसाब से रेट तय होंगे -हालांकि सड़़क मार्ग से सामान भेजने की लागत काफी कम होगी -बड़ा फायदा ये होगा कि कंटेनर से सामान भेजना सुरक्षित होगा -बारिश और धूप के वजह से सामान खराब होने की आशंका भी ना के बराबर बनी रहेगी -पहले जहां इस काम में 100 घंटे लगते थे अब वहीं इस काम को पूरा होने में अब सिर्फ 60 घंटे ही लगेंगे..