Jabalpur : छापा पड़ा, तो आय से 600 गुना ज्यादा संपत्ति का मालिक निकला RTO
ABP News Bureau | 18 Aug 2022 07:56 PM (IST)
कोई अफसर अपनी आमदनी से अगर 600 गुना से ज्यादा जायदाद जुटा ले तो उस पर सवाल उठेंगे ही। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक आरटीओ के यहां जब छापा पड़ा तो काली कमाई के कुबेर के असली खजाने का पता चला। उसने बेहिसाब दौलत जुटाई...
उस आरटीओ ने तो अपने महल जैसे घर के अंदर फिल्म देखने के लिए एक थिएटर भी बना रखा है.