Raid 2: 1 मई को सिनेमा घरों में Raid 2 के साथ लौटेंगे Ajay Devgan
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 10 Apr 2025 05:28 PM (IST)
अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म Raid का सीक्वल Raid 2 1 मई को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। पहले भाग की तरह ही यह फिल्म भी एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर होगी, जिसमें अजय देवगन अपनी दमदार भूमिका में वापस आएंगे। Raid 2 में एक और इंटेंस टैक्स रैड और भ्रष्टाचार से जुड़े कड़े मामले की कहानी होगी, जिसमें अजय का किरदार एक ईमानदार अफसर का है। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस का भरपूर मिश्रण होगा, जो दर्शकों को सीट से बांधकर रखेगा। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी पहले हिस्से की तरह बड़ी सफलता हासिल करेगी।