Voter List Protest: Patna में Rahul-Tejashwi का शक्ति प्रदर्शन, EC दफ्तर तक मार्च!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jul 2025 11:02 AM (IST)
पटना में महागठबंधन के प्रमुख नेताओं ने चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च निकालने का प्रयास किया। इस प्रदर्शन में राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। इन्कम टैक्स गोलंबर से शुरू हुआ यह मार्च चुनाव आयोग के दफ्तर की ओर बढ़ रहा था, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोकने की तैयारी की थी। विपक्ष का आरोप है कि "सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं के खिलाफ़ वोट बंदी कर रही है और ये हम होने नहीं देंगे। इस चुनाव को हड़पने की कोशिश कर रही है मोदी नीतीश सरकार ये भाजपाइयों की साजिश है।" विपक्ष इस प्रदर्शन को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रहा है। राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव एक ट्रक पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़ रहे थे। इस ट्रक पर मुकेश सहनी, अखिलेश सिंह, दीपांकर भट्टाचार्य, शकील अहमद खान, राजेश राम, मदन मोहन झा और संजय यादव जैसे अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे। पप्पू यादव ने भी ट्रक पर चढ़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच यह काफिला वीरचंद पटेल पथ पर आगे बढ़ा। विपक्ष का कहना है कि वे आम लोगों के मताधिकार को छीनने की कोशिश के खिलाफ़ सड़क पर उतरे हैं।