Sandeep Chaudhary: EC के Affidavit की मांग पर Rahul का जवाब, 'जो कहा, वही हलफनामा'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Aug 2025 09:02 PM (IST)
चुनाव आयोग और एक प्रमुख राजनीतिक दल के बीच वोटर लिस्ट को लेकर बहस तेज हो गई है। एक नेता ने चुनाव आयोग पर इलेक्टोरल रोल में गड़बड़ी का आरोप लगाया है, जिसमें 'जीरो एड्रेस' वाले मतदाताओं का मुद्दा भी शामिल है। चुनाव आयोग ने इन आरोपों पर शपथ पत्र दाखिल करने की मांग की है। इस पर नेता ने कहा कि "मैं हूँ और जो बात मैंने पब्लिक के बीच में कही है वो ऑलरेडी सत्यापित ही है।" चर्चा में महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी एक याचिका का भी जिक्र हुआ, जिसमें कोर्ट ने 75 लाख वोटों को लेकर 'ग्रॉस अब्यूज ऑफ प्रोसेस ऑफ लॉ' की बात कही थी। यह भी कहा गया कि 25 सीटें ऐसी हैं जहां एक प्रमुख दल 33,000 से कम मार्जिन से जीता है, जिससे उसके पूर्ण बहुमत पर सवाल उठते हैं। इस पूरे मामले को एक तकनीकी लड़ाई और परसेप्शन की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है। बहस में इस बात पर जोर दिया गया कि हर नागरिक को एक वोट का अधिकार है और उसका सही इस्तेमाल होना चाहिए। यह राजनीतिक आरोप है या भ्रम, इस पर दर्शकों को फैसला करना है।