Rahul Gandhi on ED: वरिष्ठ पत्रकार का कांग्रेस से सवाल, 'Electoral Bond पर सवाल क्यों नहीं उठाया?' | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Aug 2024 07:01 PM (IST)
ABP News: राहुल गांधी एक बार फिर चर्चा में हैं... और चर्चा की खास वजह है उनका सोशल मीडिया पर किया गया एक पोस्ट. रात 1 बजकर 52 मिनट पर किए गए पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा - जाहिर है कि 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला बयान पसंद नहीं आया । मुझे ईडी के अंदरुनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी चल रही है । मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं । मेरी तरफ से चाय और बिस्किट. सवाल है कि...राहुल गांधी को ED रेड की आशंका क्यों है. ED कब..कहां..कैसे रेड करने वाली है..ये क्लू राहुल गांधी को कैसे मिला..और सबसे बड़ा सवाल कि संसद में राहुल गांधी का भाषण किसे पसंद नहीं आया..