Bihar Star War: Khesari का 'खेला' शुरू, Chhapra में RJD का बड़ा दांव!
एबीपी न्यूज़ | 18 Oct 2025 12:06 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दलित हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या के मामले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और योगी सरकार पर परिवार को धमकाने तथा मिलने से रोकने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने न्याय और सम्मान की मांग की. भारतीय जनता पार्टी ने इस मुलाकात को सियासी स्टंट करार दिया. इसी दौरान, छात्र राजनीति में भी उबाल देखा गया, जहां एबीवीपी की छात्र नेता दीपिका झा पर दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को थप्पड़ मारने का आरोप लगा, और मध्य प्रदेश के मंदसौर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर छात्राओं का वीडियो बनाने के आरोप सामने आए. बिहार के चुनावी दंगल में भोजपुरी और लोकसंगीत के सितारों का प्रवेश हुआ है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को छपरा से उम्मीदवार बनाया है. लोक गायिका मैथिली ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अलीनगर से टिकट दिया है, जबकि रितेश पांडे जन सुराज के टिकट पर करगहर से चुनाव लड़ रहे हैं. खेसारी लाल यादव ने अपने गानों पर विवादों को लेकर कहा कि उनके शब्द या कुछ गाने बुरे हो सकते हैं, लेकिन वह दिल के बुरे इंसान नहीं हैं. उनकी पत्नी चंदा देवी का नाम वोटर लिस्ट में न होने के कारण चुनाव न लड़ पाने के बाद लालू यादव और तेजस्वी यादव ने खेसारी को पार्टी में शामिल कराया. उनके नामांकन में उमड़ी भीड़ ने छपरा के जातीय समीकरण साधने की आरजेडी की रणनीति को स्पष्ट किया. पवन सिंह को टिकट न मिलने की भी चर्चा है.