Radhika Case Update: राधिका हत्याकांड की और कितनी परते खुलने वाली हैं? Gurugram Murder Case
एबीपी न्यूज़ | 12 Jul 2025 08:53 PM (IST)
गुरुग्राम में स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद जांच तेज हो गई है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है....हत्याकांड के राज भी खुल रहे हैं... राधिका मर्डर केस के तार उनके एक वीडियो से जोड़े जा रहे हैं...एक ऐसा वीडियो, जिसे देखकर राधिका के पिता काफी नाराज थे...ऐसे दावे किए जा रहे हैं.....राधिका ने एक्टर इनाम-उल-हक के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था. इनाम-उल-हक का कहना है कि उसकी और राधिका की कोई खास बातचीत नहीं रही है। दोनों एक टेनिस प्रीमियर लीग के दौरान मिले थे, जिसमें राधिका ने एक्ट्रेस के तौर पर काम करने की इच्छा जताई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई। उन्हीं इनाम उल हक ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की है...और अपना पक्ष सामने रखा