Python Rescue: Muzaffarnagar में 20 फीट अजगर का आतंक, रेस्क्यू में हाथ जकड़ा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 10:42 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में एक दुकान से 20 फीट लंबा विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर को पकड़ने के लिए शल्पमित्र प्रवीण पांचाल को बुलाया गया। अजगर को काबू में करने के दौरान उसने प्रवीण पांचाल के हाथ को अपनी जकड़ में ले लिया। प्रवीण पांचाल का हाथ लाल हो गया और उसमें सूजन आ गई। अजगर की पकड़ बेहद मजबूत थी। भीड़ में मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से प्रवीण के हाथ को अजगर की पकड़ से छुड़ाया। इसके बाद अजगर को पास की नहर में छोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, राजस्थान के भीलवाड़ा में भी एक अजगर प्रसिद्ध बालाजी मंदिर परिसर में घुस गया, जिससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा।