Python Enters Shop: कुशीनगर में 8 फीट अजगर ने मचाई दहशत! Viral Video
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Sep 2025 09:26 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दुकान के भीतर आठ फीट लंबा अजगर घुसने से अफरा-तफरी मच गई। शनिवार को दुकानदार ने दुकान खोलने पर अजगर को देखा, जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। अजगर ने पहले खुद से भागने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं भागा तो उसे पकड़ने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया गया। अजगर इतना बड़ा था कि उसे पकड़ने में स्नेक कैचर को भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। दुकान के अंदर से अजगर को बोरी में बंद करके बाहर लाया गया, लेकिन वह बोरी से निकलकर सड़क पर एक कार के नीचे घुस गया। स्नेक कैचर ने हार नहीं मानी और अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला। अजगर की लंबाई देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। बताया गया कि दुकान के पास एक नाला था, जिससे होते हुए अजगर दुकान में घुस गया होगा।