PV Sindhu ने रचा इतिहास, Tokyo Olympics में जीता Bronze Medal
ABP News Bureau | 01 Aug 2021 06:26 PM (IST)
टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने रविवार को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को हराकर यह उपलब्धि हासिल कर ली. सिंंधु ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. भारत के लिए इस ओलंपिक में यह दूसरा मे़डल है. सिंधु की इस उपलब्धि से पूरे देश में खुशी की लहर है. सिंधु ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और पहले गेम में चीनी खिलाड़ी को 21-13 से हराकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. इसके बाद भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम कर लिया.