Putin Car Blast: कार बनी हथियार..पुतिन के घर में 'गद्दार'? | Zelensky
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Mar 2025 11:16 PM (IST)
रूस के राष्ट्रपति पुतिन की लिमोजिन कार में धमाके के पीछे आखिरकार किसकी साजिश थी? यह धमाका खुफिया एजेंसी FSB के मुख्यालय के बाहर हुआ...हालांकि धमाके के वक्त पुतिन कार में नहीं थे..लेकिन उनके कट्टर दुश्मन जेलेंस्की के एक बयान से माहौल गरम हो गया है...रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी थमा नहीं है लेकिन इस कार धमाके ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव को और भी बढ़ा दिया है...