Pushpa 2: Chaitanya से लेकर Devrakonda तक जेल से बाहर आए Allu arjun तो कौन-कौन मिलने पहुंचा?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Dec 2024 11:24 PM (IST)
रील लाइफ़ में आप कुछ भी कह लें कि- 'मैं झुकेगा नहीं।' ...लेकिन रीयल लाइफ में कानून के आगे पुष्पा को भी झुकना पड़ता है। ..साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन हैदराबाद जेल में एक रात बिताने के बाद सुबह रिहा हो गये। लौटे तो घर पर फैन्स का वही हुजूम था। कई स्टार भी उनका हाल लेने पहुंचे।