पंजाब पुलिस ने शुरू किया 'ऑेपरेशन अमृतपाल', राज्य में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद | Punjab | Amritpal
ABP News Bureau | 19 Mar 2023 09:18 AM (IST)
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया.....जालंधर के पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है...अमृतपाल की दो कारों को भी जब्त कर लिया गया है...कमिश्नर ने कहा है कि अमृतपाल को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा..अ बतक अमृतपाल के 78 समर्थक गिरफ्तार किए गए हैं..