Punjab पंजाब में जहरीली शराब से हुई मौतों पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने AAP सरकार पर साधा निशाना
एबीपी न्यूज़ टीवी | 13 May 2025 05:05 PM (IST)
Amritsar Poisonous Alcohol Case: अमृतसर के मजीठा एरिया में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. अमृतसर पुलिस के मुताबिक, मजीठा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना सोमवार (12 मई) की रात की बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस की टीम शराब के स्त्रोत की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि रविवार (11 मई) की शाम को एक ही जगह से यह शराब खरीदी गई थी. इनमें से कुछ लोगों की सोमवार की सुबह ही मौत हो गई थी, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं मिली.