Pune Helicopter Crash News: पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोग घायल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Oct 2024 10:20 AM (IST)
Pune Helicopter Crash News: महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. बावधन बुद्रुक गांव के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गई है. ग्रामीणों ने हिंजेवाडी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस और मेडिकल टीम रवाना कर दी गई है. बताया जा रहा है ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हेलीपैड से उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना सुबह 7:00 बजे से 7:10 बजे के बीच हुई. इस क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा है. हालांकि हादसे की सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक जांच चल रही है. आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है. हिंजवडी पुलिस स्टेशन (पिंपरी चिंचवड़ पुलिस) और विमानन अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.