पुणे: जमीन घोटाले मामले में एकनाथ खडसे को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, बोले-'जांच में सहयोग करुंगा'
ABP News Bureau | 08 Jul 2021 02:50 PM (IST)
पुणे के भोसरी में MIDC जमीन घोटाले मामले में पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को ED ने पूछताछ के लिए 11 बजे बुलाया. एकनाथ खडसे 11 बजे ED दफ्तर पहुचे. एकनाथ खडसे ने कहा, यह राजनीति से प्रेरित मामला है. BJP से NCP में आने के बाद से उस समय से कार्यवाई शुरू हुई है. MIDC का लैंड मामले में सभी जांच एजेंसी से जांच किया , 5 बार जांच हो चुकी है. केस बंद हो चुका था। ACB ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि कोई सबूत नही है. मैंने जांच में पहले भी सहयोग किया था, आज भी करूंगा.