Pune Case: पुणे में 'पाप'...आरोपी कब होगा गिरफ्तार? | Maharashtra | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Feb 2025 06:06 PM (IST)
Hindi News: पुणे में सरकारी बस में बिटिया से हुए पाप का आरोपी कहां छिपा है...मंगलवार की सुबह दरिंदे ने घिनौने काम को अंजाम दिया...और अब तक पुलिस के हाथ उसके गिरेबान तक नहीं पहुंच पाए हैं....इससे जुड़ी बड़ी खबर आपको बता देते हैं...पुणे रेप कांड के आरोपी की तलाश तेज...आरोपी को खेतों में तलाश कर रही है पुलिस...पुणे के आस-पास के खेतों में पुलिस की टीमें...आरोपी को पकड़ने के लिए ड्रोन की मदद...डॉग स्क्वायड की भी ली जा रही है मदद...