Public Interest: बिहार में कब तक रहेगा खनन माफियाओं का आतंक? | Bihar Sand mafias
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Nov 2023 10:10 PM (IST)
तीन दिन गुजर गए...मगर दादी के आंसू थमते नहीं...पोता प्रभात रंजन बिहार पुलिस में दारोगा था...जमुई जिले में ड्यूटी लगी थी ...वो भी अवैध खनन रोकने की..मगर ट्रैक्टर के ड्राइवर ने कुचल कर मार डाला...जमुई से 170 किमी. दूर हाजीपुर में परिवार को खबर पहुंची...मातम पसर गया...