Public Interest : क्या घर में सैंपल लेने वाले से उसकी योग्यता पूछी ? | Path Lab | Blood Test
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Feb 2024 10:54 PM (IST)
आप चौंक जाएंगे ये जानकर कि देश में 99% जांच सेंटर गैर मान्यता प्राप्त हैं। केवल एक परसेंट को मान्यता मिली है। लेकिन आप कहेंगे कि अचानक इसकी जरूरत क्यों पड़ी? इसका जवाब देने के लिए मैं आपको हरिद्वार ले जाऊंगा। जहां तीन साल पहले कोविड महामारी के दौरान कोरोना टेस्ट घोटाला हुआ था। अब जांच के नतीजे आए हैं। सबसे पहले आप धोखे के उन चार चेहरों को पहचान लीजिए