Shimla Sanjauli Masjid के अवैध निर्माण पर आज फिर हिंदू संगठन का प्रदर्शन..| Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Sep 2024 03:11 PM (IST)
ABP News: Shimla Sanjauli Masjid के अवैध निर्माण पर आज फिर हिंदू संगठन का प्रदर्शन..| Breaking News शिमला में आज फिर सड़क पर उतरे हिंदू संगठन... मस्जिद विवाद को लेकर नारेबाजी..संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण का है आरोप... वहीं इस मामले पर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को शोएब जमई की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि ये राज्य का माहौल बिगाड़ने का प्रयास है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह (जमई) बाहर से आए हैं. वह विवादित मस्जिद का वीडियो बनाकर और मामले को सनसनीखेज बनाकर राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.