Sydney Bondi Beach Attack: सिडनी हमले में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन | Bondi Beach | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Dec 2025 01:01 PM (IST)
Sydney Beach Attack: सिडनी में आतंकी हमला! | Khabar Gawah Hai | Australia Police | ABP News ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर हुए आतंकवादी हमले की भारत, इटली, अमेरिका, फ्रांस सहित दुनिया के कई देशों ने जहां कड़ी निंदा की है. वहीं, इस घटना में अब पाकिस्तान का कनेक्शन भी सामने आया है...जिस आतंकी नवीद अकरम ने अपने पिता के साथ लोगों पर फायरिंग की वो पाकिस्तान मूल का रहने वाला है...जो इस्लामाबाद की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर चुका है..इसके अलावा नवीद अकरम ने सिडनी के अल-मुराद इंस्टीट्यूट से भी इस्लाम की पढ़ाई की है....अभी वो ऑस्ट्रेलिया के बोनीरिग इलाके में अपने पिता के साथ रह रहा था.