Ind Vs Pak : Arshdeep Singh को खालिस्तानी बताने वालों का पर्दाफाश, साजिश के पीछे Pakistan का हाथ ?
ABP News Bureau | 05 Sep 2022 09:53 PM (IST)
कल दुबई में एशिया कप के मैच में भारत पाकिस्तान से हार गया... भारत तो हार पचा गया, लेकिन पाकिस्तान अपनी जीत को नहीं पचा पा रहा.. उसे इस बहाने भारत में अपना एजेंडा चलाने का एक बड़ा मौका मिल गया... क्योंकि भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह से एक कैच मिस हो गया था... बस फिर क्या था पाकिस्तान की तरफ से खेल में खालिस्तानी एजेंडे की टूलकिट तैयार की गई.. तुरंत पाकिस्तान की तरफ से अर्शदीप को खालिस्तानी कहने वाले ट्वीट किये जाने लगे.