Bima Bharti की बगावत से खतरे में 'सुशासन' सरकार, दागदार मंत्रियों को लेकर Nitish पर खड़े हुए सवाल
ABP News Bureau | 18 Aug 2022 07:48 PM (IST)
जिन नीतीश कुमार को 2024 के चुनाव में पीएम का दावेदार बताया जा रहा है, उनकी बिहार में आरजेडी के साथ नई पारी की ओपनिंग ही गड़बड़ाती दिख रही है। नीतीश की अपनी पार्टी की विधायक बीमा भारती ने अपनी ही सरकार की मंत्री के खिलाफ जैसा मोर्चा खोला है, उससे खुद नीतीश कुमार भी गुस्से में हैं. दो मंत्रियों को लेकर नीतीश सरकार पहले ही बीजेपी के निशाने पर है।