MP से Rajya Sabha जाएंगी Priyanka Gandhi? दो मंत्रियों ने की मांग
shubhamsc | 17 Feb 2020 01:18 PM (IST)
मध्यप्रदेश के PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रियंका गांधी को राज्यसभा सांसद बनाने की मांग की है, दरअसल एमपी में राज्यसभा की दो सीटें खाली होने वाली हैं, इन्हीं में से एक पर प्रियंका गांधी को सांसद बनाने की मांग हो रही है, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि उनके आने से पार्टी मजबूत होगी.