Priya Singh Case: Hospital से निकलते ही बोली प्रिय सिंह, 'रात मेरे पास 2 पुलिस वाले आए थे उन्होंने'
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Dec 2023 07:55 PM (IST)
: महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी के बेटे ने ठाणे (Thane) के एक होटल के पास जिस 26 वर्षीय प्रेमिका प्रिया सिंह को कार से कुचलकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी, उसने अपनी आपबीती सुनाई है.