Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, जानें किसका पलड़ा भारी?
ABP News Bureau | 18 Jul 2022 09:12 AM (IST)
राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान होना है. 21 जुलाई को परिणाम घोषित होने के बाद 25 जुलाई 2022 को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा. कल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. संसद भवन के कमरा नम्बर-63 में 6 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें एक दिव्यांग वोटर के लिए है. अलग-अलग राज्यों के कुल 9 विधायक संसद भवन में वोट करेंगे. यूपी से 4, त्रिपुरा से 2, असम से 1, ओडिसा से 1, हरियाणा से 1 जबकि 42 सांसद विधानसभाओं में वोट करेंगे.