Forced Conversion Terror Link: प्रयागराज से Kerala तक धर्मांतरण का 'Terror' खेल, Dalit लड़कियां निशाने पर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jun 2025 07:30 PM (IST)
प्रयागराज पुलिस ने धर्मांतरण के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है, जिसका जाल प्रयागराज से केरल तक फैला है. पुलिस के अनुसार, इस गिरोह के निशाने पर गरीब और दलित लड़कियां थीं, जिन्हें बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराया जाता था और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करने की साजिश रची जाती थी. पुलिस ने बताया कि "आरोपी दरकशा बानो एक संगठित गिरोह के साथ शामिल है, जो गरीब एवं दलित लड़कियों को बहला फुसलाकर उनका ब्रेन वाश करके धर्म परिवर्तन करा कर आतंकवादी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त कराने का कार्य करती है." इस मामले में दो आरोपियों दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया गया है.