Prayagraj Flood: गंगा-यमुना में उफान, लेटे Hanuman Ji मंदिर में आरती!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 07:10 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं। हर साल की तरह इस बार भी संगम के किनारे स्थित प्रसिद्ध लेटे हनुमान जी के मंदिर तक पानी पहुंच गया है। मंदिर परिसर में पानी भर जाने के बाद भी पुजारियों द्वारा बजरंग बली की आरती उतारी जा रही है। कभी-कभी तो जलस्तर इतना बढ़ जाता है कि भगवान की मूर्ति पूरी तरह से अदृश्य हो जाती है और केवल चढ़ाए गए फूल ही पानी में तैरते हुए दिखाई देते हैं। पुजारी अपने पैर पानी में डुबोकर भगवान की सेवा कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह त्रिवेणी का आशीर्वाद है। पुजारियों का कहना है, "हम सभी का यह मानना है कि त्रिवेणी मैया अपने पुत्र को स्नान कराने आती है तो कोई भी माता अपने पुत्र के पास आती है तो पुत्र के लिए तो हर।" यह वार्षिक घटना प्रयागराज में नदियों के बढ़ते जलस्तर को दर्शाती है।